रांची, नवम्बर 29 -- कांके। संवाददाता सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कांके प्रखंड की आम सभा रविवार को हाजी हाशिम मार्केट परिसर में होगी। यह अंजुमन प्रखंड के लगभग 200 गांवों का प्रतिनिधित्व करती है। इस सभा में अंजुमन कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण चुनाव कराने पर विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा, एसआईआर और वक्फ संपत्ति से संबंधित मुद्दों के साथ अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी अंजुमन के सेक्रेट्री मो इरफान ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...