उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। प्रभु यीशु के जन्मदिन से पहले जिले के बाजारों में खुशियों की हलचल बढ़ गई है। सदर बाजार, वीडी मार्केट और बड़े चौराहे से स्टेशन तक की गलियां रंग-बिरंगी रोशनी, सितारे और गिफ्ट की चमक से जगमगा रही हैं। बच्चों की आंखों में इस बार खास चमक देखी जा रही है। छोटे-छोटे हाथों में सेंटा क्लॉज के मुखौटे और रंग-बिरंगे परिधान, चेहरे पर मुस्कान और खुशी का भाव लिए, बाजार की गलियों में दौड़ते नजर आ रहे हैं। वे अपनी पसंद के गिफ्ट और सजावटी सामान को लेकर कितने उत्साहित हैं, यह देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है। वीडी मार्केट की गिफ्ट गैलरी के संचालक निखिल गुप्ता कहते हैं, इस बार क्रिसमस की शुरुआत बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। लोगों में सजावट और गिफ्ट खरीदने की उमंग दिखाई दे रही है। बच्चों की खुशी ही इस त्योहार की असली रौनक है। बाजार में...