बिजनौर, दिसम्बर 24 -- भारत स्वरूप एकेडमी धामपुर में क्रिसमस कार्निवाल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य परवेंद्र कुमार व प्रधानाचार्य परीक्षित कुमार ने मां सरस्वती वंदना से किया। बच्चों ने क्रिसमस ट्री को बड़े ही सुसज्जित तरीके से सजाया। उसके बाद बच्चों ने जिंगल बेल्स, मेरी क्रिसमस, झूमते है तारे आदि गाना पर शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने सेंटा की रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर सेंटा रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। उसके बाद सीनियर वर्ग के छात्रों ने सेंटा पोशाक में बच्चों के सामने हास्य नाटक प्रस्तुत किए। उन्हें चॉकलेट और टॉफी वितरित की। अंत में प्रधानाचार्य परीक्षित कुमार ने क्रिसमस त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह त्यौहार हमें प्रेम, शांति, आशा, दया, क्षमा और करुणा का संदेश देता है। कार्यक्रम सफल ...