मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। क्रिसमस का पर्व नजदीक आ रहा है। बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। लोग घरों को सजाने से लेकर पकवान बनाने तक के सामान की खूब खरीदारी कर रहे हैं। ताड़ीखाने पर इस समान के विक्रेता अजय कक्कड़ ने गुरुवार को बताया कि इस बार लोग की मांग नई और अधिक है उसी के अनुसार सामान आ रहा है। लोग घरों को सजाने के लिए सेंटा, म्युजिकल सेंटा, सीढ़ी पर चढ़ते सेंटा, जिंगल बेल, स्टार,ढोलक लाइट, बिजली की डिजाइनदार झालरें,सेंटा हेयर, क्रिसमस ट्री, चांद सितारा, एक तारा, आकाश में तैरती रंग बिरंगी बॉलें,बंदरवार, बच्चों को आकर्षित करने के लिए सहित अनेक सामान खरीद रहे हैं। स्कूलों में हो रहे क्रिसमस पर्व के लिए स्कूली बच्चे और स्कूल भी स्टॉर सहित सजाने और कार्यक्रमों के अनुसार सामान की खूब खरीदारी कर रहे...