लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- मंगलवार को मुर्गहा सेंटर से गन्ना भरकर पलिया चीनी मिल जा रहे ओवरलोड ट्रक ने पतिया गांव में बिजली के खंभे और मकान के छज्जे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस तथा मिलकर्मियों के समझाने के बाद उन्होंने ट्रक जाने दिया। मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे छेदुई पतिया-बल्लीपुर रोड पर पलिया चीनी मिल क्षेत्र के मुर्गहा सेंटर से गन्ना भरकर जा रहे ऊपर तक लदे ट्रक ने राकेश यादव के घर के पास लगे बिजली के पोल में ठोकर मार दी। इससे पोल में गहरी दरारें पड़ गईं। इसके अलावा सतीश के मकान का छज्जा भी टूटकर गिर गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया। सूचना पर यूपी 112 पुलिस और बिजली विभाग के लोग वहां पहुंचे तथा चीनी मिल कर्मचारियों को बुलाया। चीनी मिल के अफसर अशोक मौर्य ने क्षतिग्...