हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में 17 वर्षीय किशोरी के दुपट्टे से गला कसने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सेंटर मैनेजर सहित उस वक्त ड्यूटी पर तैनात तीन महिला कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। तीन दिन में जवाब देना होगा। संतोषजनक जवाब न देने की स्थिति में कार्रवाई तय मानी जा रही है। उधर, इलाज के बाद किशोरी की हालत में सुधार है। बता दें कि थाना कुरारा के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को अपने प्रेमी संग गांव से फरार होने के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बरामद किया था। कोर्ट कचहरी की औपचारिकता की वजह से किशोरी को कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। गुरुवार को किशोरी का सेंटर में तीसरा दिन था। उसी दिन किशोरी ने सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास नहाने के बहाने बाथरूम के अं...