जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर। वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव 'शॉर्ट्स-2025' का 18वां संस्करण 29 और 30 नवंबर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) में आयोजित होगा। दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस महोत्सव में 22 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनकी अवधि 3 से लेकर 29 मिनट के बीच होगी। इन फिल्मों में हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी और मूक फिल्में शामिल है। महोत्सव की शुरुआत साइलेंट फिल्म फेट (निर्देशक- तथागत चौधरी) से होगी। यह जानकारी सीएफई में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रंग मंच के कलाकार गौतम शंकर दास, टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म निर्देशक तथागत भट्टाचार्य, एंकर सिद्धार्थ सेन और टाटा स्टील के शादाब अहमद ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निर्देशक विवेक उपाध्याय द्वार...