अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़। नगर निगम सेंटर प्वाइंट से मैरिस रोड तक अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। व्यापारियों ने त्योहारी सीजन को लेकर नगर निगम से अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सेंटर प्वाइंट से मैरिस रोड दोनों ओर रेहडी, पटरी व स्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। नगर आयुक्त ने कहा कि त्योहारी सीजन में अतिक्रमण नहीं करें। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...