अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल का चुनाव दिसंबर 2025 में होगा। इसकी चुनाव अधिकारियों ने घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 21 हजार रुपये, जबकि सदस्यता शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किए गए हैं। सेंटर पांइट व्यापार मंडल का चुनाव संरक्षक मंडल की देखरेख में पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से कराया जाएगा। एक नवंबर 2025 से समाचारपत्र में चुनाव की औपचारिक घोषणा, 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 नामांकन पत्र जमा, 8 एवं 9 दिसंबर नाम वापसी, 9 दिसंबर से 16 दिसंबर चुनाव प्रचार, 17 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह दस बजे से से दोपहर 2 बजे तक एसएस प्वाइंट सेंटर पांइट पर होगा। नामांकन पत्र की उपलब्धता व जमा करने का स्थान विकास स्वीट्स एवं कुंजीलाल स्वीट्स सेंटर प्वाइंट होगा। नामांकन राशि अध्यक्ष पद के लिए 2...