संभल, फरवरी 13 -- जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मैंदावली में बुधवार को जीने के नीचे से सेटरिंग हटाते समय जीना गिर गया। जिसमें दबकर ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मैंदावली निवासी रामपाल सिंह (55वर्ष) पुत्र नंदराम सिंह ने गांव में मकान का निर्माण कराया था। बुधवार को ग्रामीण मकान में बने जीने के नीचे बैठकर सेटरिंग हटा रहा था। तभी अचानक से जीना ही ग्रामीण के ऊपर गिर गया। जिससे ग्रामीण जीने के नीचे दब गया। हादसा होने पर मृतक की पत्नी रामादेवी की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने कड़ी मश्क्कत के बाद में जीने का मलबा हटाकर ग्रामीण को बाहर निकाला। अनान-फानन में परिजन ग्रामीण को पास के गांव मण...