मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज में एक शिक्षक के निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक का सेन्टरिंग खोलने टैंक के अंदर घुसे मजदूर शंकरपुर निवासी अरूण कुमार की मौत टंकी के अंदर दम घुटने हो गई। अरूण कुमार को बचाने गया दूसरा मजदूर संटू यादव भी बेहोश हो गया। इसके बाद टंकी के एक साइड का दीवार तोड़कर और पंखा से टंकी के अंदर हवा देकर दोनों मजदूरों को निकालकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां अरूण कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहोश संटू यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नए घर में ठेकेदार संजय कुमार द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था। शुक्रवार को ठेकेदार के कहने पर अरूण कुमार सैप्टिक टैंक का सेंट...