मिर्जापुर, अगस्त 13 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चील्ह गांव के गंगेश्वर महादेव मंदिर पर गांव के 400 बाढ़ पीड़ित परिवारों राशन किट का वितरण किया गया। नगर के पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी स्कूल परिवार की तरफ से विकास खंड कोन के चील्ह गांव के बाढ़ पीड़ित परिवारों में राशन सामग्री वितरित क गई। इनमें चार कुंतल आटा, दो कुंतल चावल एक कुंतल दाल, 400 पैकेट बिस्किट वितरीत किया गया। फादर रेजीनाल्ड डिसूजा ने बताया कि बाढ़ आने पर लोग प्रभावित हुए। उन्हें काफी परेशानी हुई। ऐसे लोगों की मदद के लिए राशन व अन्य सामान वितरीत किया गया। राशन किट वितरीत करने वालों में सेंट मैरीज स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रेजीनाल्ड डिसूजा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद, प्रधानाध्यापिका सिस्टर टेरिस ,अनिल गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, टॉमी जार्ज,फातिमा सबा ,लक्ष्मी श्रीवास्त...