मिर्जापुर, अगस्त 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पीलीकोठी स्थित सेंट मेरीज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर सत्र-2024-25 में आईसीएसई व आईएससी बोर्ड परीक्षा में टापर्स छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रेजीनाल्ड डी सूजा व सिस्टर ट्रीजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किए। वहीं विद्यालय के शिक्षक होमी जार्ज व अन्य अध्यापकों ने अपर देश भक्तों को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। प्रधानाचार्य फादर रेजीनाल्ड डी सूजा ने कहाकि आजादी हमें लाखों अमर शहीदों के बलिदान से मिली है। स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे। इसके बाद सत्र-2024-25 में आईसीएससी व आईएससी बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय...