मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- नगर के क्रिश्चियन मैदान पर जनपदीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच में सेंटमेरीज स्कूल की टीम ने कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज की टीम को छह रनों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया है। आरसी कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंटमेरीज स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर बनाया। सेंटमेरीज स्कूल की खिलाड़ी वंदना ने नाबाद 56, तानवी ने नाबाद 44 और यशिका ने 42 रनों की पारी खेली। आरसी कॉलेज की सुरभि ने एक विकेट लिया। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। रिचा ने 47, खुशी ने नाबाद 31 और संभवी ने 10 रन बनाए। सेंट मेरीज स्कूल की यशिका ने दो और तानवी ने एक विकेट प्...