मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रही जनपदीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सीजी स्पोर्ट्स ने सेंट मेरीज स्कूल की टीम को आठ विकेट से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया है। नगर पालिकाध्यक्ष संगीता गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। सेंट मेरीज स्कूल की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सेंट मेरीज स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बनाए। तानवी ने नाबाद 31, रिचा ने 19, वंदना और यशिका ने 12-12 रन बनाए। सीजी स्पोर्ट्स की श्रेयल और नेहा ने 1-1 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीजी स्पोर्ट्स ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिखा ने 27, अंशिका ने 23 और पारुल ने 12 रनों की पारी खेली। सेंटमेरीज स्कूल की साक्षी और रिचा ...