बेगुसराय, अप्रैल 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील कुमार सिंह के बड़े पुत्र के निधन से शोक की लहर दौर गई। लगभग 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु वत्स को रविवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा। जब तक उसे चिकित्सक के पास ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे से परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा है। दिवंगत दिव्यांशु के चाचा डॉ. शंभू कुमार जाने माने चिकित्सक हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग तेघड़ा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। लोगों ने कहा कि यह अनहोनी है कि इतने कम उम्र में हार्ट अटैक जैसी बीमारी हो रही है। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कभी किसी तरह की परेशानी उसके द्वारा नहीं बताया गयी। घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...