देवरिया, अगस्त 18 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित सेंटजेवियर्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। निदेशक रितेश चंद्रा व शैक्षणिक प्रशासिका शीना चंद्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बोर्ड सजावट प्रतियोगिता कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया। प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा ने छात्रों को देश का कर्णधार बताते हुए आदर्श नागरिक बनने का आह्वान किया। शनिवार को विद्यालय में राधा कृष्ण जन्मोत्सव भी हर्षोल्लास से मनाया गया। निदेशक रितेश चंद्रा एवं प्रशासिका शीना चंद्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-म...