देवरिया, अक्टूबर 1 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सेंटजेवियर्स स्कूल में दशहरा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। स्कूल के निदेशक रितेश चंद्रा व प्रसाशिका शीना चंद्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार हमें अपने अंदर की बुराइयों को खत्म कर अच्छे कार्यों की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे ऐसे कार्य करें जिससे देश और क्षेत्र का नाम रोशन हो। नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्नों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा तीसरी से आठवीं तक की छात्राओं ने नृत्य के जरिए नारी शक्ति की महत्ता को उजागर किया। वहीं कक्षा 9 से ...