पूर्णिया, नवम्बर 26 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समित पटना के निर्देशानुसार कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा संचालित की जा रही है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नुरुल होदा ने कहा कि कक्षा 10वीं में कुल 355, 12वीं में कला संकाय के 267 एवं विज्ञान संकाय के 106 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जा रही है। परीक्षा के बाद विहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा सभी परीक्षार्थियों का प्रायोगिक एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। जो छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे, उनका एडमिट कार्ड बोर्ड जारी नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...