गोपालगंज, नवम्बर 16 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर से प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालयों में इंटर का सेंटअप परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा में प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा का उद्देश्य बच्चों के अधिगम स्तर का आकलन करना और शैक्षणिक सत्र की प्रगति की समीक्षा करना है। यह शिक्षकों के देख रेख में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का सेंट अप परीक्षा लिया जायेगा। इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि इंटर में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं को सेंट अप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। जो छात्र सेंट अप परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें ही वार्षिक परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। सेंट अप परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जायेगा। परीक्षा को...