मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट नहीं देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों के सेंटअप रिजल्ट के साथ हेडमास्टरों को बुलाया गया है। इसके लिए स्कूलों का शिड्यूल जारी किया गया है। बुधवार को पहले दिन निर्धारित स्कूलों में 50 फीसदी के हेडमास्टर रिजल्ट लेकर नहीं पहुंचे। डीईओ ने कहा कि अलग-अलग रिजल्ट फॉर्मेट में बना कर देना है। सेंटअप के साथ नन सेंटअप छात्र-छात्राओं का भी रिकार्ड देना है। बच्चों का रिजल्ट विषयवार बना कर देना है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो संबंधित स्कूल के हेडमास्टर जवाबदेह होंगे। डीईओ ने कहा कि जिन बच्चों का रिजल्ट नहीं आएगा, उनका एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की ओर से नहीं जारी किया जाएगा। ऐसे में संबंधित स्कूल के हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्...