हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- लालकुआं। आपदा प्रबंधन के तहत आयोजित मॉक ड्रिल के तहत शुक्रवार सुबह सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में अचानक भूकंप के तेज झटके हुए। इससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। भूकंप की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार पूजा शर्मा और कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा तत्काल राहत बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, वन विभाग, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन और आईटीबीपी की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...