जमशेदपुर, फरवरी 25 -- आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) ने इस बार राष्ट्रीय स्तर पर बाहा पर्व एक ही तिथि को मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत बाहा पर्व 4 मार्च, मुलूअ मोणें माहा-बाहा बोंगा 5 मार्च और मुलूअ तुरुय माहा- बाहा दा: जाड़ी 6 मार्च को मनाया जाएगा। सेंगेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन की अध्यक्षता में सेंगेल के पांच प्रतिनिधियों की रविवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाहा पर्व को एक साथ मनाये जाने की तारीख की जानकारी सभी को दी गई। इस मीटिंग में झारखंड, ओडिशा, बिहार, बंगाल और असम के प्रतिनिधि शामिल हुए। सेंगेल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसी जीतकारिया दिशोम गोमके पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में आदिवासी संताल समाज में एकता और विजय हासिल करने के लिए लगातार इस प्रकार के प्रयास कर रहा है। इस वर्चुटल मीटिंग ...