पाकुड़, अक्टूबर 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अंबेदकर चौक पर शनिवार को आदिवासी सेंगेल अभियान की तरफ से कुरमी, महतो को एसटी का दर्जा दिए जाने संबंधित मुद्दे के विरोध मेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 28 आदिवासी विधायक का पुतला जलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व सेंगेल पाकुड़ जिला अध्यक्ष लोबिन मरांडी ने किया। पुतला दहन में उपस्थित सेंगेल अभियान के साहेबगंज जोनल हेड सनातन हेम्ब्रम ने कहा कि, कुरमी समाज का दावा है कि 1950 के पूर्व तक एसटी थे, इसकी पुष्टि के लिए उन्हें हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। विगत 20 सितंबर 2025 को कुरमी, महतो समाज के रेल टेका डहर छेका के पीछे झारखंड के सत्ताधारी दल झामुमो का हाथ है। चूंकि झामुमो ने वोट की लालच में आदिवासी विरोधी स्टैंड लेकर, कुरमी समाज को एसटी बनाने का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष फैसला पहले से घोषित ...