नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की जेल की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वकील अंजली पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर याचिका में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। अधिवक्ताओं ने अपने तर्क में कहा कि हाईकोर्ट ने इस बात पर विचार किए बिना आदेश पारित किया कि निचली अदालत ने यह टिप्पणी की थी कि सेंगर को जीवन भर जेल में रहना होगा। उन्होंने कहा कि सेंगर के गंभीर आपराधिक इतिहास और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में उसकी संलिप्तता साबित होने के बावजूद, हाईकोर्ट ने उसकी जमानत/सजा निलंबित करके कानून और तथ्यों दोनों में गंभीर त्रुटि की है। याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत ठोस साक्ष्य...