कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- ग्रामीणों ने डीपीआरओ से की शिकायत, कार्रवाई की मांग मंझनपुर, संवाददाता। सरसवां ब्लॉक के सेंगरहा निवासी आधा दर्जन ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध मंगलवार को डीपीआरओ से शिकायत किया। आरोप लगाया कि विकास कार्यों में मनमानी बरतते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। डीपीआरओ ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सेंगरहा निवासी मनीष कुमार सिंह पुत्र बनवारी लाल सिंह व अभिषेक सिंह पुत्र हेमराज सिंह ने डीपीआरओ को दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार एवं विकास के पैसो का घोटाला किया जा रहा है। विकास कार्यों को कागजो में दर्ज कर पैसा निकाल लिया गया है। जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया गया। इतना ही नहीं पैसा लेकर आपात्रों को प्रधानमत्री आवास दिया गया शौचाल...