रामपुर, दिसम्बर 24 -- श्री कृष्ण चरित मानस रसायन-महाकाव्य प्रचार समिति की ओर से उत्सव पैलेस रामलीला मैदान में चल रही श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस श्री लीला रसिक जी महाराज ने कहा कि सृष्टि सिंधु की एक बिंदु तू,काके बलि हरि बिसरायो। अर्थात इतने बड़े संसार में हमारा अस्तित्व एक बिंदु के बराबर है फिर तू किसके बल पर भगवान को भूल गया। बड़े बड़े महलों के स्वामी हाथ पसारे चले गए बड़े बड़े दिग्गज विजय करने वाले चले गए फिर तू किसके बल पर इतरा रहा है। एक दिवस जब काल बलि तुझको लेने के लिए आएगा तब तुझे धीरज कौन बंधाएगा परन्तु जिन्होंने अपने हृदय में भगवान को बसा रखा है उनकी सहायता भगवान करते हैंओर वो हंसते हंसते भगवान के धाम को चला जाता है। इस मौके पर विनोद कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमारअग्रवाल, गिरिराज सरन अग्रवाल, रमेश चंद्र तुरैहा, शिवकांत अग्रवाल...