पीलीभीत, जुलाई 15 -- नगर की प्रतिभावान बेटी सृष्टि अवस्थी को यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केजीएमयू लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया है। नेशनल कांफ्रेंस आन नर्सिग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस विषय पर राष्ट्रीय नर्सिग सम्मेलन में नर्स की भूमिका पर सृष्टि ने लेक्चर दिया था। देशभर की नर्सेज ने इसमें हिस्सा लिया था। सृष्टि नगर के प्रमुख मेडिकल संचालक आरएसएस के नगर संघ चालक दिवंगत शिवदास अवस्थी की पौत्री व दिवंगत सैनिक विजय अवस्थी की बेटी है। महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय बरेली में पोस्टिड है। प्रतिभाशाली बेटी की कामयाबी चाचा कुणाल अवस्थी, प्रशान्त अवस्थी, शोभित अवस्थी, महंत कमल अवस्थी आदि लोगों में खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...