सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला केसरवानी वैश्य समाज के द्वारा नगर भवन में मंगलवार की रात धूमधाम के साथ महर्षि कश्यपमुनी की जयंती मनाई गई। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अनूप केसरी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप जलाकर किया गया। मौके पर समाज के वक्ताओं ने कश्यप मुनि के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि कश्यप मुनि सृष्टि के सृजक थे एवं सप्त ऋषियों में से एक है। जो ब्रह्मा के मानस पुत्र मरीचि के पुत्र थे। इन्हीं के पत्नियों के द्वारा दानव, मनुष्य, पशु-पक्षी, सर्प आदि का सभी जीवो की उत्पत्ति हुई। कश्यप ऋषि अपनी तपस्या ज्ञान और निर्भीकता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ही धर्म का पक्ष लिया उनके नाम पर ही कश्मीर क्षेत्र का नाम कश्यप मेरू से कश्यप पड़ा था। महर्...