आगरा, अगस्त 1 -- श्री सनातन धर्म मंदिर में चल रही शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सृष्टि की उत्पत्ति का सुंदर चित्रण किया गया। जिसमें शंकर, नारायण और ब्रह्मा की उत्पत्ति का वर्णन किया गया। भगवान भोलेनाथ किस प्रकार इस सृष्टि के परम पिता कहलाये। सृष्टि के प्रकरण में आगे पूछा गया कि जब ब्रह्मा नाभि से उत्पन्न हुए तो ब्रह्मा ने पूछा कि मेरा पिता कौन। नारायण बोले मैं तुम्हारा पिता हूं। तो ब्रह्मा बोले कि फिर तुम्हारा पिता कौन है। नारायण बोले मेरा पिता को जानने के लिए इस विशालकाय पर्वत का मंथन करना होगा। जब पर्वत का मंथन सकर्षण हुआ तो वह पर्वत एक विशाल लिंग में परिवर्तित हो गया। वह दिन महाशिवरात्रि का दिन था। इसी दिन शंकर का प्राकट्य हुआ और इसी दिन से महाशिवरात्रि को जन्मोत्सव मनाया जाता है। ब्राह्मणगणों द्वारा रुद्र यज्ञ, रुद्राभिषेक ए...