गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में निराश्रित, घायल एवं बीमार गोवंश के उपचार केंद्र की दुर्दशा के वायरल वीडियो का महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया है। डॉ. मंगलेश, शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल संग फर्टिलाइजर कैंपस में बने गोवंश उपचार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से वहां व्यवस्थाएं सृदृढ़ करने का निर्देश दिया है। दरअसल, 17 सितंबर को बजरंग दल दक्षिण जिले के संयोजक राहुल यादव और सुरक्षा प्रमुख विकास यादव अपने साथियों के साथ उपचार केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने वहां की दुदर्शा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शीतल मिश्रा से शिकायत भी की थी। शीतला मिश्रा ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार से इस मुद्दे पर वार्ता ...