जामताड़ा, अगस्त 1 -- मिहिजाम। सृजन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आम दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत के राष्ट्रीय फल आम के प्रति जागरूक करना तथा उनके भीतर पारंपरिक भारतीय फलों के प्रति रुचि और सम्मान की भावना पैदा करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बच्चों को आम से जुड़ी रोचक जानकारियां दी गई। विद्यार्थियों ने आम पर आधारित कविता पाठ, चित्रकला, आम मंडी जैसे विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पीले परिधान पहनकर आम की सुंदरता को और भी अधिक जीवंत बना दिया। स्कूल परिसर को आम के पत्तियों और फलों से सजाया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह आममय हो गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता तिवारी और निदेशक अमरेन्द्र तिवारी ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावक...