अररिया, अक्टूबर 10 -- रानीगंज, एक संवाददाता हमारा नेता क्षेत्र ही नहीं सूबे का विकास करने की सोच रखने वाला हो। वह चरित्रवान व नैतिवान तो हो ही, सृजन सांच वाला है। हमें ऐसा विधायक चाहिए जो हमारे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास की सोच रखे। गुरूवार को रानीगंज बाजार में हिन्दुस्तान के 'चाय चौपाल के तहत जब लोगों से बात की गयी तो सभी ने खुलकर कहा कि हमें अपने क्षेत्र के विकास करने वाला नेता चाहिए, जो हमारे सुख दुख को समझे। विकास के प्रति उनकी समझ अच्छी होनी चाहिए। वोट को लेकर आधी आबादी इस बार ज्यादा सजग व सतर्क हैं। महिलाओं ने कहा की महिला सुरक्षा, शिक्षा, रानीगंज बाजार व प्रखंड मुख्यालय में शौचालय की व्यवस्था, रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती, गली मोहल्लों में बरसात के समय हो रहे भीषण जलजमाव, मौहल्लों में व्याप्त गंदगी, रानीगंज वृ...