रांची, अगस्त 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच सृजन संसार की ओर से सोमवार को डोरंडा के मेकॉन श्यामली कॉलोनी के जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में सावन मास काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। डॉ सुरिन्दर कौर नीलम की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में सावन की फुहार से सभी सराबोर रहे। मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने व सदानंद सिंह यादव द्वारा प्रस्तुत वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कहा गया कि सावन केवल एक ऋतु नहीं बल्कि भारतीय जीवन, साहित्य और संस्कृति में एक गहरी आत्मिक अनुभूति है। साहित्यकारों ने अपनी रचना में कभी शृंगार, विरह तो कभी प्रकृति के प्रतीक रूप में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ अंजेश कुमार, अमरेश कुमार, कला केंद्र की प्राचार्य लिली मुखर्जी, सीमा सिन्हा मैत्री बतौर अतिथि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ रजनी शर्मा चंद...