बोकारो, जुलाई 14 -- बेरमो। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया व प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका का फुसरो में मारवाड़ी सम्मलेन बोकारो जिला उपाध्यक्ष सुरेश बंसल के आवास पर आगमन हुआ। यहां इनका अभिनंदन सह स्वागत किया गया। प्रान्त से आये हुए सभी पदाधिकारियों को बैच, ब्रासलेट और घोड़े की प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप दिया गया। साथ में प्रान्त से आये हुए सदस्यों के द्वारा सभी सृजन शाखा के सदस्यों को बैच दिया गया और भेंट स्वरूप प्रभु श्रीराम का प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस सत्र में जुड़ने वाली सभी बहनों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह मारवाड़ी महिला सम्मेलन क्षेत्र में कार्य कर रही है, उसी तरह सृजन शाखा की महिलाओं को आगे आकर समाज में अपनी भागीदारी नि...