धनबाद, जून 16 -- धनबाद। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा ने रविवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया। पुराना बाजार स्थित एक होटल में शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉ शुभम नारनोली शामिल हुए। डॉ शुभम ने मेंटल हेल्थ से संबंधित कई अहम जानकारी दी। लोगों ने उनसे कई प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव सीए ललित झुनझुनवाला, प्रीति गोयल, शाखा अध्यक्ष निशा गाडयान, शाखा सचिव निशा अग्रवाल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...