जामताड़ा, जुलाई 31 -- सृजन पब्लिक स्कूल में रैनी डे का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित मिहिजाम, प्रतिनिधि। सृजन पब्लिक स्कूल पाल बगान में बुधवार को 'रैनी डे कार्यक्रम का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु के प्रति जागरूक करना और इस मौसम की सुंदरता का आनंद लेना था। छात्रों ने रंग-बिरंगे रेनकोट व छाते लेकर वर्षा ऋतु की छटा को जीवंत कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वर्षा से जुड़ी कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। कक्षा स्तर पर चित्रकला, हस्तकला और लघु भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता तिवारी ने बच्चों को वर्षा ऋतु के महत्व, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़ी बातों को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के...