जामताड़ा, दिसम्बर 24 -- सृजन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस मिहिजाम,प्रतिनिधि। मिहिजाम के पाल बगान स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को क्रिसमस के रंगों से सजाया गया। जहां नन्हे मुन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वहीं समारोह का शुभारंभ एक विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। विद्यालय के गायन समूह ने मनमोहक क्रिसमस सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे समूचा वातावरण संगीतमय हो गया। वहीं बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुति की। इस नाटिका के माध्यम से उनके जीवन दर्शन और शांति के संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। मौके पर स्कूल की चेयरमैन सविता तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा से ऐसे त्योहार हम...