जामताड़ा, अगस्त 17 -- सृजन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की धूम मिहिजाम,प्रतिनिधि। पाल बगान स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को पारंपरिक सजावट, फूलों की मालाओं से सजाया गया। जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक और उल्लासपूर्ण हो गया। विद्यालय के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के स्वरूप में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को जीवंत कर दिया। विद्यालय की अध्यक्षा सविता तिवारी ने इस अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण की शिक्षाओं सत्य, सेवा, भक्ति और कर्तव्य पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस धार्मिक और सांस्...