रांची, जुलाई 19 -- रांची। लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र सृजन कुमार ने आईआईटी बॉम्बे में एक सप्ताह की प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पूरी की। सृजन झारखंड के केवल दो छात्रों में शामिल हैं, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। स्कूल के निदेशक प्रणव रॉय ने बताया कि देशभर के 68 विद्यार्थियों में से सृजन एक हैं जिनका चयन इस इंटर्नशिप के लिए हुआ था। सृजन ने आईआईटी निदेशकों, वरिष्ठ प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों के व्याख्यानों में भाग लिया। प्रयोगशालाओं में वास्तविक वैज्ञानिक प्रयोग किए और देश के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण किया। उन्हें 9 अगस्त को आईआईटी धनबाद में सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...