मुख्य संवाददाता, जनवरी 11 -- बिहार के चर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई ने फिर से कागजातों को खंगालना शुरू कर दिया हैै। भागलपुर में जिला परिषद के खाते से 101 करोड़ 78 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फिर से जांच शुरू की है। पटना स्थित सीबीआई कार्यालय में पिछले तीन दिनों से तमाम खातों की विवरणी से क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। सीबीआई से मांगी गई जानकारी और महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ पिछले तीन दिनों से जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (एसीईओ) पटना में हैं। किस खाते से कितनी राशि घोटालेबाजों ने किस बैंक के जरिए सेंधमारी की थी, इसकी विवरणी तैयार हो रही है। इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। अब दोबारा क्यों जांच की जा रही है? इस सवाल का जवाब जिला परिषद के कर्मियों को भी नहीं है...