संभल, मई 23 -- नगर की लेखपाल कॉलोनी स्थित उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप एकेडमी में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ द्वारा संचालित 10 दिवसीय सृजन कार्यशाला के दूसरे दिन लोक नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और नृत्य नाटिका जैसी रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत चंडोल लोकनृत्य की कक्षा में वंदे मातरम् की स्वर लहरियों के साथ हुई। बच्चों ने पारंपरिक लोक धुनों पर थिरकते हुए सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से आकर्षक डिजाइन बनाकर सभी का मन मोह लिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक संदेशों को नृत्य और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यशाला की संचालिका डॉ. ममता राजपूत ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाव...