अररिया, अक्टूबर 29 -- मजलिस शेर-ओ-अदब ने किया सम्मान समारोह आयोजित अररिया, संवाददाता जिले के साहित्य प्रेमियों के लिए एक गर्व की बात ये है कि शहर निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू कहानीकार रफी हैदर अंजुम को किशनगंज में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। ये सम्मान इस वर्ष सृजनात्मक साहित्य के क्षेत्र में उन्हें दिया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक किशनगंज स्थित साहित्यिक संस्था मजलिस शेर-ओ-अदब द्वारा पिछले कई वर्षों से सम्मान समारोह का आयोजन कर सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। इस बार आयोजक संस्था ने सीमांचल के वरिष्ठ फिक्शन लेखक, आलोचक और साहित्यिक पत्रिका अबजद के संपादक रफी हैदर अंजुम को प्रोफेसर तारिक जमीली पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान और पत्रका...