वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी। भुसावल स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अखिल भारतीय रेल हिन्दी नाट्योत्सव में परचम लहराने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) का नाट्य दल लौट आया है। इसमें अमन श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला। गुरुवार को दल के सदस्यों ने डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन रेलकर्मियों में सकारात्मक और सृजनात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं। इस अवसर पर एडीआरएम राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा संसाधन प्रबंधक अधिकारी, नवनीत वर्मा और जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...