दरभंगा, फरवरी 24 -- दरभंगा। पूर्व मंत्री व मधुबनी के विधायक समीर महासेठ ने कहा कि पटना में प्रदेश स्तरीय सूड़ी महासम्मेलन होना समय की मांग है। पूरे बिहार से सूड़ी समाज संगठित होकर इसे सफल बनाना चाहिए। वे रविवार को उत्तर बिहार सूड़ी प्रतिनिधि सम्मेलन की परिचर्चा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च को दरभंगा में उत्तर बिहार प्रतिनिधि सम्मेलन में हर हाल में सफल होगा। पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि सर्वहारा समाज के कल्याण के लिए हमेशा सूड़ी समाज आगे रहा है। उन्होंने कहा कि सूड़ी समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम विगत 10 वर्षों में नहीं हुआ है। इस कारण राजनीतिक भागेदारी में सूड़ी समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। चुनाव लड़ने वालों की संख्या कम हो रही है। राजनीतिक दलों ने सूड़ी को उम्मीदवारी पर विचार करना बंद कर दिया है। सीतामढ़ी के डॉ. वरु...