मेरठ, अगस्त 19 -- मेरठ। सूर्योदय विहार अंसल कॉलोनी शास्त्रीनगर इलाके में पिछले एक सप्ताह से लोग बिजली संकट से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि लगातार फाल्ट से बिजली गुल हो रही है। बिजली कर्मचारी फाल्ट ठीक करके जाते हैं, लेकिन फिर फाल्ट से बिजली ठप हो जाती है। सोमवार को भी लोगों ने घंटों बिजली संकट झेला। दूसरी ओर, बिजली अफसरों का कहना है कि सोमवार को अंडर ग्राउंड केबल से दिक्कतों को देखते हुए ओवरहेड बिजली लाइन खिंचवाई गई है। सूर्योदय विहार रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भड़़ाना का कहना है कि कॉलोनी में एक सप्ताह से बिजली समस्या से लोग परेशान हैं। कहते हैं कि जब भी फाल्ट होता है, बिजली कर्मचारी फाल्ट ठीक कर बिजली चालू करके जाते हैं और फिर कुछ समय बाद फाल्ट हो जाता है। उनका कहना है कि एसडीओ और जेई कहते हैं कि विभाग में नए त...