औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- कुटुंबा प्रखंड के सूही पैक्स के किसान मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, पर उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। किसानों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसे पैक्स अध्यक्ष ने आपत्ति दर्ज कर अस्वीकार कर दिया। इसके बाद किसानों ने एआरसीएस कार्यालय, औरंगाबाद में अपील दायर की, लेकिन कई दिनों के बाद भी सुनवाई की तिथि जारी नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि अपील लंबित रहने से वे सहकारिता बैंक में खाता नहीं खुलवाने व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में समस्या हो रही है। इनकी यह भी आशंका है कि सुनवाई में देरी के कारण वे आगामी पैक्स चुनाव में मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार से मांग की है कि एआरसीएस कार्यालय को शीघ्र सुनवाई तिथि जार...