मिर्जापुर, जून 21 -- हलिया हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सूसुआड़ नदी से निकल कर शनिवार को सुबह एक मगरमच्छ पास में स्थित गढ़वा गांव की बस्ती की तरफ पहुंच गया। यह देख बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। बस्ती के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिए। तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार की सुबह सात बजे गढ़वा गांव के लोग नदी की तरफ शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच गांव की बस्ती के पास लगभग 5 फीट लंबा मगरमच्छ बस्ती में स्थित नन्हकू कोल के घर के पास पहुंच गया था। यह देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर देखते ही देखते गांव के अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा को दे दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरम...