गढ़वा, अगस्त 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को जिलांतर्गत रमकंडा प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र सुली गांव में पीएम जनमन योजना के तहत 60 लाख रुपए की लागत से मल्टी पर्पस सेंटर (एमपीसी) का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जिले विभिन्न प्रखंडों के आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत आठ स्थानों पर एमपीसी स्वीकृत किया गया है। सांसद ने प्रधानमंत्री जनजातीय नागरिक महाअभियान (पीएम जनमन) के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच के साथ-साथ बेहतर सड़क, दूरसंचार संपर्क, पीवीटीजी घरों और आवासों में स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। इसक...