उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के वार्ड 3 में श्यामपुर सूलीठांग मार्ग पर गंदगी होने से लोग परेशान हैं। यहां सड़क की नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से दुकानदारों, किराएदारों, राहगीरों और ग्रामीणों को लगातार परेशानी हो रही है। निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गंदा पानी जमा रहता है। लोगों का आरोप है कि सफाई नहीं होने सड़क की नालियां पूरी तरह से चोक पड़ी है। इससे सड़क की टाइल भी निकलने लगी है और लोगों को भी दिक्कत हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह रावत ने नगर पालिका परिषद से समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...